बेकार सामान को फेंके नहीं, ऐसे करें इस्तेमाल

बेकार सामान को फेंके नहीं, ऐसे करें इस्तेमाल

घरों में ऐसा बहुत सा सामान पड़ा होता है, जिन्हें कि अक्सर इस लिए संभाल लिया जाता है कि ये तादाद में थोड़े ज्यादा लेकिन ऐसे सामान को रखकर हम सिर्फ अपने घर की जगह को ही घेरते हैं जबकि आप चाहें तो ऐसी चीजों को नया रूप दे कर इन्हें यूज कर सकते हैं। कोल्ड ड्रिंक की बोतलें पार्टी हो या फिर घर पर कोई मेहमान आए, शादी हो या कोई भी त्यौहार हम कोल्ड ड्रिंक सबसे ज्यादा यूज करते हैं तथा उसकी छोटी बड़ी अनेक बोतलें हमारे घर पर इक्ट्ठी हो जाती हैं। हम बाजार से इतने महंगे गमले खरीद कर लाते हैं जो कि बहुत कच्चे होते हैं, क्योंकि एक ठोकर लगी और गमला खत्म। आप चाहें तो इन कोल्ड ड्रिंक्स के बोतलों में बहुत अच्छे-अच्छे फूल या पौधे लगा सकते है। सबसे अच्छी बात यह है कि यह कभी खराब नहीं होती हैं। तथा हम इन्हें कहीं भी हैंग कर सकते हैं। आप चाहें तो इन्हें थोड़ा सा डेकोरेट कर दे और फिर देखें कि आपकी बगिया कैसे खिल जाती है। पुराने जूते को दें नया रंग यदि आपके पास जूते की काफी कलैक्सन है ओर आप पुराने जूते पहन कर बोर हो गई हैं तो इन्हें फैंकने की बजाय बाजार से कुछ स्टाइलिष स्टार्स, लेस या बटन ले आएं और अपने जूते को एक नया रंग दे दें, इससे आपको नया स्टाइल भी मिल जाएगा। लैंप बन जांएगी बोतले आपके घर के लैंप बहुत पुराने हो चुके है और अभी आपका बजट नहीं हैं, कि आप नया खरीद पाएं, तो वाईन की बोतलों को आप स्टाइलिस लैंप में बदल सकती हैं। आप चाहें तो उन पर पेंट भी कर सकती है, कोई डिजाइन भी बना सकती है, या फिर ग्लीटर भी लगा सकती है। पुरानी सीढ़ी को बनाएं रैक आपके घर में बहुत समय से कोई सीढ़ी पड़ी है, जो काम की नहीं हैं तो उसे रैक में बदल लें। फिर आप चाहें तो उसमें किताबें रखें या फिर डेकोरेसन का कोई सामान, जिसे देख कर हर कोई आपके आइडिया की तारीफ कर उठेगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *