लीना अग्रवाल फाउंडर ऑफ प्रेसिडेंट रोटरी वृंदा क्लब प्रीत विहार से है DPMC दिल्ली की स्टेट सेक्रेटरी है लीना अग्रवाल वुमन एमपॉवरमेंट् कि चेयर पर्सन भी है इसके साथ यूट्यूब पर उन्होंने अपनी गायकी की छाप छोड़ी है इसके साथ लीना अग्रवाल जी ने न्यू एरा प्रेस इँडियास आईकॉनिक अचीवमेंट् अवार्ड में हिस्सा लिया और साथ ही रैम्प वॉक का हिस्सा बनी जिसमे उन्होंने प्रथम रनरअप का खिताब अपने नाम किया मंच पर उनकी अदाएँगी और कुशलता को देखते हुए उन्हे प्रथम रनरअप का खिताब मिला

