दूर होते हुए भी पास है हम

दूर होते हुए भी पास है हम

सच्चा प्यार हमेशा दिल के रिश्ते से बनता है। प्यार में बाते शेयर करना और एक दूसरे की कैयरिंग दिखाना ही इसकी प्राथमिकता होती है। इसके लिए जरूरी नहीं की आप हमेशा एक दूसरे के साथ रहें। अगर आपके पार्टनर आपसे दूर हैं, तो उनको समझने की कोशिश करें और उनको वही प्यार दें, जिस पर उनका पूरा हक हैं। तो, लोग डिस्टेंश में रहने वाले लव कपल्स, बताते है आपको कि दूर रह कर भी ना आने दें। आप दोना के रिश्तों में दूरियां और कैसे बरकरार रखें अपने प्यार को अपने पार्टनर को दिन में कम से कम तीन काॅल जरूर करें। खाने के वक्त तो जरूर से काॅल कर उन्हें वक्त पर खाना खाने की याद दिलाए। रात को एक दूसरे के साथ पूरे दिन की बातें शेयर करें। ऐसा करने से आपके कैयरिंग नैचर का उनका रोज अहसास होता रहेगा और आपका रिश्ता ज्यादा गहरा होगा। फोन के अलावा संचार के अन्य साधनों का भी उपयोग करते रहें। ई-मेल, मैसेज, वीडियो काॅलिंग्स आदि ककई ऐसे तरीके है जिनसे आप आपने पार्टनर से पूरा दिन जुड़ी रह सकती है।
यह फोन पर बात करने से भी ज्यादा सस्ता साधन हौ। अगर आपका इनका इस्तेमाल करना नहीं आता हैं, तो अपने प्यायर को जवां रखने के लिए आपके लिए इन्हें सीखना बेहतर होगा। अपने रोमांस को जिंदा रखने के लिए जरूरी नहीं, आप दोनों साथ रहें। किसी न किसी तरह से उनको एहसास दिलाते रहें कि आप भी हैं। गिफ्ट्स और काड्र्स ऐसी चीजें हैं जो आप दोनों को एक दूसरे से बांधे रखेगा। अपने पार्टनर को यह बताते रहे कि आप उनके साथ बिताए रोमंटिक पल को याद कर रहे है। कुछ सेक्सी काॅल्स और मैसेज करते रहें, जिससे उनकी आप में दिलचस्पी बनी रहेगी। आप दोनों पास तो है नहीं, जो आप रूठ जांए तो वह आपको मनाने के लिए पूरी कोशिश करने लगे। आप एक लांग डिस्टेंश में रह रहे है, अपने रिश्ते को बनाएं रखने के लिए आपको उनकी बातों को समझना होगा। एक-दूसरे की कही बातों को दिल से ना लगाएं। लोंग डिस्टेंश में थोडा वक्त मिलता है, बात करने के लिए, इसलिए जब तक हो उसे प्यार से बिताएं और प्यार को बरकरार रखें।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *