प्यार में कभी न कहें न

प्यार में कभी न कहें न

प्यार ऐसा एहसास होता है जो सिर्फ एक बार होता है। लेकिन आज ये प्यार एक ट्रेंड बन गया है, लड़के और लड़कियां एक के बाद एक पार्टनर्स बदलते जाते है जिसमें वे नहीं जानते की कौन उनका अपना है और कोन पराया, इसलिए आज हम लड़को के लिए कुछ ऐसी बाते सामने लाएं है जो लड़कों को लड़कियों से धोखा खाने में बचाएंगी न सिर्फ उनको जीवन के लिए अच्छी लड़की परखने में भी मदद करेंगी, यु समझ लीजिए की ये एक ऐसी एडवाइस है जो आपका जैकपाॅट खोल सकती है, या ये ऐसी बातें है जो आपको सच्चा प्यार ढूंढने में काफी मदद कर सकती है। जानकारी के लिए बता दें की सच्चा प्यार करने वाले वो होते है जो आपकी परवाह करते है और खूब मानते है जो आपके बगैर रह नहीं सकते है, जो आपके पीछे पड़ी रहती हो, जो आप से पूछती हो की खाना खाया की नहीं, लेकिन अक्सर लोग ऐसी लड़कियों को चिपकू समझकर छोड़ देते हैं। कहते है जिनका दिल साफ होता है। वो अक्सर हमेेशा अपनी बातें साफ तौर पर बोल देते हैं, और अक्सर जो लड़कियां अपने रिश्ते में लड़ाई ज्यादा करती है। उन्हें लड़के छोड़ देते है, लेकिन बाद में यही लड़ाई झगडे काम आते है, वही चिंता याद आती है, हाँ हो सकता है की वो लड़ाई झगड़ा आपको अच्छा न लगता हो, अगर ऐसी लड़की को समझा जाए तो जीवन में खूब उपलब्धि हांसिल कर सकते हैं। अगर कोई लड़की शादी करने के लिए कहती है तो समझिए की लड़की आपसे प्यार करती है और अपना सारा जीवन आपके साथ बिताना चाहती है, लेकिन शादी का नाम सुनते ही लड़को का प्यार छू मंतर हो जाता है और बात को ज्यादा न बढ़ाते हुए वे रिलेशश्न का दी एन्ड कर देते है। आखरी और सबसे अहम बात जो लड़की शदी के बाद आपके माता-पिता के साथ रहने को तैयार हो, वे आपके परिवार को अच्छी तरीके से संभाल सकती है और ऐसी लड़की को कभी न छोड़े, क्योंकि प्यार सिर्फ एक बार होता है और सच्चा प्यार बहुत कम लोगों को मिलता हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *