पिकनिक का पूरा मजा लें

पिकनिक का पूरा मजा लें

यदि आप अकेले पिकनिक पर जा रहे है तो सूची बनायें कि कहां जाना हैं। यदि आप कुछ मित्रों या मित्र परिवार के साथ जा रहे हैं तो कितने लोग हैं, इस बात की रूपरेखा मिल कर तैयार कर लें। पिकनिक पर जाने से पहले ही तय कर लें कि क्या.क्या खाना बनाकर लें जाना है, बाजार से क्या रेडिमेड सामान लेन है आदि। यदि आप ग्रुप में हैं तो खाने.पीने की जिम्मेदारी सभी परिवारों को उनकी सामथ्रय के अनुसार बांट दें। गर्म वस्तुओं को अगर पैक करें
तो ठंडे पेयजल अलग रख। फल और पैकेट बंद पीने का सामान, टेपरिकार्डर, टार्ज और माचिस अवश्य ले ल। पिकनिक पर जाते समय गारबेज बैग रखना न भूलें ताकि बचा हुआ खाना, छिलके आदि उसमें डाल सक। बच्चों को पिकनिक पर जाने रखें। अपने ग्रुप के बच्चे मिलकर पास ही खेलें जिस से आप उन पर आसानी से नजर रख सकें। पिकनिक स्थल की खास विशेषताएं बच्चों को बताए। यदि बोटिंग की व्यवस्था हो तो उसका आनंद उठाना न भूल। यदि आपके पास कैमरा है तो उन हसीन क्षणों को कैमरे में कैद करना न भूलें। ग्रुप में हैं तो सारे ग्रुप का ध्यान में रखते हुए चित्र ल। आप मौज मस्ती के लिए घर से निकले है तो ऐसे में पपरिवारिक तनाव घर पर ही छोड़ कर चलें। न स्वयं अपना मजा किरकिरा करें, न दूसरों के बीच निंदा स्तुति कर सबका मजा खराब करें। पिकनिक हमें नई ऊर्जा प्रदान करती ह। इसे पूरी तरह एंजाॅय करना न भूलें।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *