गुलाब से बनें गुलाबी

गुलाब से बनें गुलाबी

प्यार का प्रतीक माने जाने वाले गुलाब से न सिर्फ आप अपने प्रियतम को प्रपोज कर सकती है बल्कि आप इस से अपना रंगरूप भी निखार सकती है। इस संबंध में जानें एल्पस ब्यूटी क्नीनिक ऐंड एकैडमी की डायरैक्टर भारती तनेजा से गुलाब की पत्तियों को कुछ घंटे तक धूप में सुखा कर पानी में उबाल लें। जब पानी आधा रह जाए तब इसे छान कर एक बोतल में रख लें। इस प्राकृतिक टोनर को फ्रिज में रखें और दिन में 2 बार रूई की मदद से स्किन टोन करें। होंठों की रंगत को गुलाबी करने के लिए मलाई में गुलाब की पंखडियां मिलाएं ओर इस पेस्ट को लिप पैक की तरह अपने होंठों पर रात में सोने से पहले लगाएं सुबह उठ कर लिप्स को पानी की मदद से साफ करें। इस पैक में शामिल मलाई से लिप्स पोषिक होंगे तो वही गुलाब की लालिमा से खिल भी उठेंगे। गुलाब की पत्तियों का प्रयोग नहाने के पानी में भी किया जा सकता है। इस के लिए नहाने के पानी में रात भर गुलाब की पत्तियां डाल दें और सुबह इस से एरोमैटिक बाथ करें। ऐसा करने से पूरा दिन फ्रैशनैस बनी रहेगी और आप से भीनीभीनी खुशबू भी आती रहेगी। पानी में गुलाब की पंखूड़ियां डाल कर उस में अपने पैरों को न केवल आराम मिलता है। बल्कि उन की सुंदरता में भी निखार आता है। आंखों को चमकदार बनाने और उन की थकान दूर करने के लिए आप रूप को गुलाबजल में भिगों कर उस का प्रयोग आंखों के ऊपर भी कर सकती है। यह आंखों की सूजन को कम करने में मदद करता है। गुलाब में मौजूद ऐंटीबैक्टीरियल गुण एक्ने को दूर करने में लाभदायक होते हैं। इन पत्तियों से त्वचा की जलन दूर होती हैं। और रैडनैस भी कम होती है। इस की पत्तियों को पानी में भिगोंए और पेस्ट बना कर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के लिए छोड़ दें। ओर फिर सादे पानी से मुंह धो लें। बेहतर परिणाम के लिए ऐसा हफ्ते में 3 बार करें। ड्राई स्किन है तो गुलाब की पत्तियों को दूध में भिगो कर पेस्ट बनाएं। फिर इस में थोड़ा सा शहद मिला कर फेस पर लगांए। कुछ देर बाद गुनगुने पानी से फेसवाॅश कर लें। गुलाब जल की खासीयत है कि इस का प्रयोग हर प्रकार की स्किन यहां तक कि सैंसेटिव स्किन पर भी किया जा सकता है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *