खट्टी इमली के लाभ जानकर रह जाएंगे हैरान

खट्टी इमली के लाभ जानकर रह जाएंगे हैरान

इमली का पेड़ बहुत ऊंचा होता है, इमली अग्रेंजी तामर हिन्दी भारतीय खजेर पादप कुल फैबेसी का एक वृक्ष है। इसके फल लाल से भूरे रंग के होते हैं, तथा स्वाद में बहुत खट्टे होते है इमली का पेड समय के साथ बहुत बड़ा हो जाता है और इसकी पतियां एक वृन्त के दोनों इसके वंश टैमेरिन्डस में सिर्फ एक प्रजाति होती है। इमली में विटामिन सी, ई और बी का प्रचुरता है। साथ ही इसमें एंटीआॅक्सीडेंट्स भी मौजूद हैं वही आयरन, फाइबर, मैगनीज, कैल्शियम, फाॅस्फोरस की भरपूर मात्रा पाई जाती है। 50 ग्राम इमी को 250 ग्राम पानी में भिगो दें। 15 मिनट बाद इसे ठीक से मसलकर चटनी जैसा पेस्ट बना लें। इसे शरीर पर मलकर 10-15 मिनट बाद स्नान करें। यह प्रयोग सप्ताह में एक बार करें। इससे सांवलापन दूर होता है। फीवर करें आउट- पकी हुई इमली के फलों के रस की करीब 15 ग्राम फिवर से ग्रसित रोगी को दी जाए, तो बुखार जल्दी उतर जाता है।
गले की खराश करें दूर- अगर आप गले की खराश से परेशान है तो इमली की पत्तियों को पीस कर उस का रस तैयार करें और फिर रस से कुल्ला करें। कुछ ही दिनों में गले की खराश से राहत मिलेगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *