आन लाइन डेटिंग की अपनी अलग दुनिया है। इस दुनिया में खोए रहने वालों पर हाल ही में एक शोध हुआ है। इस शोध की मानें तो बढ़ती उम्र के साथ ऑनलाइन डेट करने का शगल रखने वाले लोगों में बढ़ती उम्र के साथ उनकी पसंद बदलती रहती है। ऑस्ट्रेलिया में हुए एक नए शोध में सामने आया है जो लोग ऑनलाइन डेटिंग करते हैं वे अपने साथी के रूप में समान शिक्षा वाले को महत्व देते है। लेकिन उम्रदराज पुरूष जहां वहीं उम्रदराज महिलाएं अपने से कम शिक्षित संभावित पार्टनर की तलाश करती है। शोध में सामने आया हैं कि ऑनलाइन डेटिंग करने वाले लोग अपने समकक्ष शैक्षणिक योग्यता वाले लोगों के साथ ही डेट करना पसंद करते है लेकिन उम्र बढ़ने के साथ लोग पार्टनर की खोज करने के क्रम में बौद्धिक समानता को लेकर लापरवाह हो जाते है। शोध में कहा गया है कि अपने संभावित पार्टनर की शैक्षणिक योग्यता को लेकर महिला एंव पुरूष अलग तरह से सोचते हैं यह लोगों के जीवन के विभिन्न अवस्था के अनुसार बदलता रहता है। आॅस्ट्रेलिया में क्वीसलैंड यूनीवर्सिटी ऑफ टेक्नोलाॅजी के व्यावहारिक अर्थशास्त्री स्टीफन व्हाइट ने बताया कि उम्रदराज महिलाएं अपने से कम शिक्षित संभावित पार्टनर को संपर्क करती है। उसी तरह युवा पुरूष भी इसी सूची में शामिल होते है। पारंपरिक रूप से लोग अपने पार्टनर में कुछ विशेषताएं और लक्षण देखते है हालांकि इंटरनेट ने अपने पार्टनर को चुनने और प्यार पाने के पारंपरिक तरीकों को बदल दिया है। इस शोध के लिए 18 से 80 वर्ष की अवस्था के 41000 लोगों की आॅनलाइन डेटिंग का विश्लेषण किया गया।