ताली बजाइये और रोगों को दूर भगाइये

ताली बजाइये और रोगों को दूर भगाइये

ज्यों-ज्यों भौतिक सुख-सुविधाओं का बाहुल्य होता जा रहा हैं, त्यों-त्यों हमारी कंचन कायाा नाना प्रकार के रोगों से ग्रस्त होती जा रही है। नये-नये अन्वेषण हो रहे हैं और नई-नई बीमारियों को चिकित्सक हमारे सामने प्रकट करते जा रहे हैं तथा उनकी चिकित्सा के लिए औषधिंया भी प्रस्तुत करते जा रहे हैं। चिकित्सा के क्षेत्र में इतनी तथा कथित प्रगति होते हुए भी हम प्रतिदिन ऐसे रोगों से ग्रस्त होते जा रहे हैं जो असाध्य हो गये हैं। प्रतिदिन ऐसे रोगों से ग्रस्त होते जा रहे हैं जो असाध्य हो गये हैं। शरीर को अधिक आराम देना, कोई भी शारिकिक श्रम न करना, बिना विचार किए अधिक मात्रा में खाद्य-अखाद्य वस्तुओं का सेवन करना, दिन भर खाते रहना, अचित आराम न करना, खाने के लिए जीना, शराब, अफीम, तंबाकू, गांजा आदि हानिकारक पदार्थो का सेवन करना इत्यादि का मनुष्य ने जो नियमित क्रम बना लियाा है, वही रोगों के उपचारित न होने, बढ़ने, एक रोग समाप्त होने से पूर्व कई रोगों के उभर आने का मूल कारण हैं। इसके अतिरिक्त कुछ दवाइयों की प्रतिक्रिया भी कुछ अंशो में इसके लिए जिम्मेवार हैं। हम अपनी धात्री-प्रकृति से दूर होते जा रहे हैं तथा हमारा अप्राकृतिक रहन-सहन हमारे शारीर को अंदर से जर्जर करता जा रहा हैं, अतः हमें सावधान एंव जागरूक रहने की विशेष आवश्यकता हैं। यदि मनुष्य स्वयं को पंच तत्वों से उपचारित करने की नैसर्गिक कला सीखले तो शायद पंचतत्वों से निर्मित इस शरीर को किसी औषधि की आवश्यकता न पड़े। इसी के साथ ही कुछ शारीरिक-परिचालन को अपनाकर भी हम रोगों को दूर रख सकते हैं। इन्ही क्रियाओं में एक क्रिया ‘ताली-बजाना’ भी हैं। प्राचीन काल से मंदिरों में आरती, भजन-कीर्तन, पूजा आदि में हम ताली बजाते आए हैं। ताली बजाने से सिर्फ भक्ति भावन ही दिखाई नहीं पड़ती है अपितु शारीर को स्वस्थ रखने का अत्कृष्ट साधन हैं। ताली बजाने से उत्कृष्ट प्रकार का व्यायाम हो जाता है जिससे शरीर की निष्क्रियता समाप्त होकर उसमें क्रियाशीलता की वृद्धि होती है। शरीर के किसी भाग में रक्त-संचार में रूकावट या बाधा पड़ रही हो तो वह बाधा तुरंत समाप्त हो जाती है। ताली बजाने से शरीर के अंग सम्यक् रूप से कार्य करने लगते है, रक्तवाहिकाएं ठीक रीति से तत्परता के साथ शुद्धिकरण हुतु रक्त को हृदय की और ले जाने लगती है और उसको शुद्ध करने के अंतर सारे शरीर में शुद्ध रक्त पहुंचाती हैं।

Related Post

One Comment on “ताली बजाइये और रोगों को दूर भगाइये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *