किसी रिलेशनशिप में जाना जितना आसान है, उतना ही मुश्किल है उस रिलेशनशिप को तोड़ना। ब्रेकअप का दौर बहुत मुश्किल होता है। लेकिन क्या आप जानते है कि एक ऐसा ब्रेकअप भी है जो दूसरे सभी तरह के ब्रेकअप से कहीं ज्यादा तकलीफदेह होता है। पर्सनैलिटी ऐंड सोशल साइकाॅलजी की एक रिसर्च के मुताबिक किसी और के लिए अपने रिलेशनशिप को तोड़ देना सबसे ज्यादा तकलीफदेह होता है। इस तरह के ब्रेकअप के लिए एक खास टर्म भी बनाया गया है जिसे कम्पैरिटिव रिजेक्शन के बाद नंबर आता है ऐसे ब्रेकअप का जिसकी कोई वजह न हो। अगर ये समझ नहीं पा रहें हैं कि आपको ब्र्रेकअप क्यों हो गया तो यकीन मानिए आप इस सदमें से लंबे समय तक ऊभर नहीं पाते। आपका रिश्ता जब बोझ बनने लगे तो रिलेशनशिप को खत्म करने से अच्छा कुछ नहीं होता। अच्छा होगा जिंदगी में सब कुछ भूलकर आगे बढ़ जाए। अगर आपको लगता है कि आपको पार्टनर के साथ आपके रिश्ते में वो खूबसूरती नहीं रहीं या वक्त के साथ इसे आगे बढ़ाने में कोई समझदारी नहीं हैं।