शादी का लहंगा खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

शादी का लहंगा खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

हर दुल्हन अपनी शादी के जोड़े को सहेज कर रखती हैं। हमेशा सोचती है कि किसी खास अवसर पर इसे फिर से पहनेगी। लेकिन लगता है कि यह बहुत हेवी है और कभी पहनने की हिम्मत नहीं जुटा पातीं। यह हर किसी की शिकायत है। इस समस्या का डिजाइनरों ने हल निकाला है। इसलिए शादी के समय ही कुछ खास बातों का ध्यान रखा जाता है। ताकि शादी के बाद इन्हीं लहंगों को अनूठे अंदाज में पहनकर पार्टी की शान बना जा सके। फैशन डिजाइनर्स लहंगों की अलग स्टाइल्स को ध्यान में रखकर इन्हें डिजाइन करते है। इसके अलावा एक जरूरी चीज, जिसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता, वो है बाॅडी शेप। शादी के समय लहंगा चुनते वक्त बाॅडी शेप और स्टाइल का ख्याल तो रखें ही इसके अलावा फैब्रिक, कलर और एंब्राॅयडरी पर भी उतना ही ध्यान दें। मसलन रंग लाल या मैरून से अलग चुनें, ताकि शादी के बाद भी फाॅर्मल अवसरों पर इसे पहना जा सकें। हेवी फिगर वालों को लाइट फैब्रिक का प्रयोग करना चाहिए।
लहंगों को कंटेपरेरी या माॅडर्न लुक देने के लिए आप चोली टाॅप्स के साथ प्ले कर सकती हैं।
1 लहंगे पर लाॅन्ग कुर्ता पहनें जिसके दोनों और स्लिट्स हों।
2 शाॅर्ट कुर्ती या टयूनिक भी ट्राई करें।
3 काॅर्सेट, बस्टियर या टयूब टाॅप पहनें।
4 वेस्टर्न क्राॅप टाॅप, गंजी टाॅप हाॅल्टर नेकर या बेबी डाॅल टाॅप भी ट्राई कर सकती हैं।
5 आजकल अलिका जैकेट सबसे ज्यादा चलन में है और लोगों के बीच बेहद पाॅपुलर हैं।
6 लहंगे पर लाॅन्ग कोट स्टाइल कुर्ती भी अच्छी लगती है।
7 लहंगे के अलावा शरारा और लांछा को भी माॅडर्न अंदाज में पहना जा सकता हैं।
8 यहां तक कि लहंगों को कैजुअल इफेक्ट देने के लिए बेल्ट के साथ टीम किया जा रहा है। इन विकल्पों की खासियत यह है कि इन्हें बिना दुपट्टा आसानी से किसी भी फाॅर्मल अवसर पर पहन सकती हैं।
लहंगों की स्टाइल लहंगे(स्कर्ट) में चार प्रमुख स्टाइल्स ही बेहद पाॅपुलर हैं। ए-लाइन लाॅन्ग स्ट्रेट स्कर्ट है और गोपी स्कर्ट के नाम से ज्यादा पाॅपुलर है। इस तरह की स्कर्ट उत्तर भारत की पारंपरिक ड्रेस है। जिसे कुर्ती के साथ पहना जाता है। जिप्टी स्टाइल की फ्लेयर्ड स्कर्ट जो राजस्थान और गुजरात का पारंपरिक परिधान है, उसे चोली या शाॅर्ट टयूनिक के साथ पेयर करते हैं। प्लीटेड स्कर्ट स्टाइल दक्षिण भारत की ट्रडिशनल आउटफिट है। फैंट्ेसी वल्र्ड से प्रेरित मरमेड स्टाइल फिशटेल लहंगा यंगस्टर्स की पहली पसंद बन चुका है। छोटी हाइट व हेवी वेट वालों पर स्ट्रेट कट लहंगा अच्छा दिखता है। लंबी हाइट पर सभी स्टाइल्स फबते है। अगर ज्यादा पतली हैं तो घेरदार लहंगा सूट करेगा। आॅवर ग्लास फिगर पर फिटेड स्टाइल्स बेहतरीन लगते हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *