हर इंसान के साथ ऐसा होता हैं ज बवह किसी के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ता है। कभी-कभी यह केवल किसी लड़का या लड़की के प्रति आकर्षक भर होता है, तो कभी-कभी यह दिलों में प्यार पनपने की सूचना देता है। बहुत से लोग यह समझ नही पाते कि किसी से यह भावनात्मक लगाव वास्तव में प्यार है या केवल आर्कषण की वजह से ऐसा हैं। अगर आप भी किसी से भावनात्मक जुड़ाव महसूस कर रहे हैं लेकिन आप पहचान नहीं पा रहें कि यह प्यार है या कुछ और, तो आज हम आपकों कुछ ऐसे सुझाव देने जा रहे है जिससे आप इस समस्या से निश्चित रूप से छुटकारा पा सकते है।
आप आदल में अगर इस तरह की चीज से शामिल होती जा रही हो कि आप अपने दोस्तों की संगत को पसंद नहीं कर रहें, या फिर उनके साथ घूमना फिरना, पार्टी करना, फिल्में देखना अब आपको अच्छा नहीं लगता तो समझ लिजिए कि आप किसी के प्यार में पड़ चुके है। इसके अलावा आपके दिमाग में हर समय आपके उसी स्पेशल बन का ख्याल आता रहें, स्कूल, काॅलेज, मार्केट हर जगह आपकी यादों में बस उसी की डेरा हो तो इसका मतलब भी यही है कि आप उससे प्यार करने लगे हैं। अगर अब आप खुद को दुनिया का सबसे खूबसूरत इंसान समझने लगे हों और हर रोज सोने से पहले व जागने के बाद उसी का ख्याल रहता हो तो यह संकेत भी बताता है कि आप मोहब्बत में है। ऐसे में आप अपने उस खास के लिए कुछ करने के बारे में सोचने लगते हैं। पहले जब भी कोई आपको एडजस्ट करने को कहता होगा तब आप चिढ़ जाते होंगे लेकिन अब आप उसके लिए कुछ भी एडजस्ट करने के लिए तैयार हो जाते है। इसके अलावा आपको उसकी हर बात अच्छी लगने लगती है। ऐसे में आप अचानक अपने भविष्य को लेकर चिंतित हो जाते हैं। आप शादी, घर, पैसा आदि के बारे में भी सोचने लगते है। ये सारे लक्षण आपको इतना बताने के लिए काफी हैं आप अब किसी के प्यार में हैं।