पैरों पर बाल न बढ़ें इसके लिए आपको लगातार सावधान रहना चाहिए। किसी पार्लर में वैक्सिंग करा लें या नहाते समय शैविंग करके पैरों पर से बाल निकालें। लेजर किरणों से भी बालों को निकाला जा सकता है। पैरों को कुछ रंग दें। इसके लिए हल्के रंग की स्टाॅकिंग या पैंटी होस पाइप पहनें। पैरों को व्यायाम देने से वह सुंदर दिखते हैं। दौड़ना, तैराकी, साइकिल चलाना इससे पैरों से अतिरिक्त चर्बी हटकर वह सुडौल दिखते हैं। पैरों की मालिश करें। मालिश पैरों से जांघों तक हल्के हाथों से करें। मालिश करने से पैरों में रक्त का संचार बढ़ता है और अतिरिक्त चर्बी भी कम होती है। आम तौर पर पैरों को जमीन से जुड़ा रहना पड़ता है। हर दिन 15 मिनट के लिए पीठ के बल लेटकर पैरों को हवा में उठाये रखें। पैरों को धो कर मास्चराइजर लगा कर पैरों को थोड़ी नमी दें। पैरों को एक दूसरे से अलग रखना चाहिए। पैरों के जुड़े रहने से पैरों की नसों में सूजन आ सकती है।